इस संसार मे जो कोई आया है उसे एक न एक दिन जरूर मरना है चाहें वो अमीर हो या फिर गरीब। मौत से बचना नामुमकिन है। इस दुनिया मे हर कुछ पता लगाना सम्भव है लेकिन मौत ही एक ऐसी सच्चाई है जो कब आ जाए ये किसी को पता नही। कई बार कुछ इंसानों के अंदर कुछ ऐसी बातें चलती रहती है जो उन्हें बोझ लगता है और वे उसे चाह कर भी किसी से शेयर नही कर पाते हैं। आज हम आपको 3 ऐसी बातें बताने वाले हैं जिन्हें आपको मरने से पहले जरूर पूरा कर लेना चाहिए ताकि मरने के बाद इंसान की आत्मा को शांति मिल सके। आइये जानते हैं वे कौन सी बातें हैं।
1. मरने से पहले यदि आपके दिल मे किसी के लिए नफरत है तो उसे जरूर खत्म कर लेना चाहिए क्योंकि नफरत एक ऐसी आग है जो मरने के बाद भी दिल को शांति नही देती। इसलिए इसका खासतौर से ख्याल रखना चाहिए। ये जिंदगी 50 से 60 साल की है और इसे भी नफरत की आग में जला दिया जाए तो इसमें कौन सी कमाल होगी।
2. मरने से पहले अपने माँ बाप को जरूर राजी कर लेना चाहिए। माँ बाप वो हैं जिनका एहसान हम उनके लिए जान देकर भी कभी नही चुका सकते। इसलिए जो इंसान अपने माँ बाप का दिल दुखा कर मरता है वह कभी भी चैन से नही रह सकता भले ही उसकी मृत्यु क्यों न हो जाये।
3. कई बार कुछ लोग कर्जे में इतने डूब जाते हैं कि वे खुद तो समाप्त हो जाते हैं लेकिन उनका कर्जा कभी समाप्त नही होता। ऐसे में किसी व्यक्ति का कर्ज लेकर मर जाना बहुत ही बुरा माना जाता है और इस तरीके से आपके रूह को कभी सुकून नही मिल सकता।
यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो इसे जरूर सही कर लें वरना मरने के बाद भी आपकी आत्मा चैन और शुकुन से नही रह सकेगी।