Home समाचार भारतीय जवानों से मिले विकी कौशल, सेना के लिए बनाई रोटी…

भारतीय जवानों से मिले विकी कौशल, सेना के लिए बनाई रोटी…

41
0

बॉलीवुड में भारत के जांबाज जवानों पर कई फिल्में बनी हैं. किसी बॉलीवुड स्टार के लिए एक सिपाही का किरदार निभाना किसी हीरो की लाइफ जीने से कम नहीं होता. ऐेसे अभिनेताओं की लिस्ट में अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे अभिनेता शामिल हैं. वहीं इस साल की शुरुआत में ही एक नए अभिनेता का नाम जुड़ गया है. जिन्हें आर्मी जवान के रोल में काफी पसंद भी किया गया है. हम बात कर रहे हैं अभिनेता विकी कौशल की. फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब विकी कौशल को देश के असली हीरो यानी आर्मी जवानों के साथ समय बिताने का मौका मिला.

विक्की कौशल को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना के समय बिताने का मौका मिला. उन्होंने न सिर्फ जवानों के साथ मुलाकात की बल्कि उन्होंने सेना के लिए कुछ ऐसा काम किया कि सभी हैरान रह गए.

विकी कौशल ने सेना के जवानों के लिए रोटी बनाई हैं. खास बात ये है कि ये उनके जीवन की पहली रोटी है जो उन्होंने सेना के लिए बनाई. ये बात उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहली रोटी की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका पाकर काफी खुश हूं. जय जवान, जय किसान. वहीं उन्होंने रोटी बनाते हुए तस्वीरों के साथ लिखा मैंने अपनी जिंदगी की पहली रोटी जो बनाई है वो भारतीय सेना के लिए है.

बता दें कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब विकी, मेघना गुलजार की फिल्म सैम फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म फर्स्ट फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित होगी. ये फिल्म 2021 में फ्लोर पर आएगी.