महानगर कोलकाता और आसपास के इलाकों में तगड़े भूकंप के झटके लग सकते हैं. पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों समेत पूर्वोत्तर में आये कम तीव्रता वाले भूकंपों के झटकों के बाद कोलकाता में भूकंप आने की आशंका बढ़ गयी है. ऐसी आशंका आइआइटी खड़गपुर के भूविशेषज्ञ ने जतायी है. विशेषज्ञों ने कोलकाता के साथ सॉल्टलेक, दक्षिणेश्वर व बरानगर में भूकंप आने की आशंका जतायी है.
उनके मुताबिक भूकंप आया तो बड़े पैमाने पर तबाही हो सकती है. भूविशेषज्ञों के मुताबिक, गत रविवार को पुरुलिया, बांकुड़ा में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे, जिनकी तीव्रता कम थी. इससे पहले असम, अरुणाचल, सिलीगुड़ी में भी झटके महसूस किये गये थे.विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे-छोटे झटकों के बाद बड़े झटके की संभावना बढ़ जाती है.
आइआइटी, खड़गपुर के जियोलॉजी व जियोफिजिक्स के प्रोफेसर शंकर कुमार नाथ के मुताबिक, रविवार को पुरुलिया में आये भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था. हाल ही में देश भर में आये ज्यादातर भूकंपों का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर भीतर आया है. उनके शोध के मुताबिक, दो महीने के भीतर कोलकाता तथा आस-पास के इलाकों में भूकंप का बड़ा झटका आ सकता है. प्रोफेसर शंकर ने बताया कि भविष्य में भूकंपरोधी निर्माण करने की जरूरत है.