Home जानिए कहीं आपका व्हाट्सएप मैसेज कोई और तो नहीं पढ़ रहा, कैसे रोके...

कहीं आपका व्हाट्सएप मैसेज कोई और तो नहीं पढ़ रहा, कैसे रोके इसे

113
0

व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जो लोगों की जरूरत बन गया है। सभी काम आजकल व्हाट्सएप पर होते हैं, जिससे लोग इसे पसंद करने लगे है। लेकिन हो सकता है कि आपका व्हाट्सएप भी हैक हो गया हो। आपका मैसेज कोई और भी पढ़ रहा हो।
कंपनी ने एंड टू एंड इंक्रिप्शन देकर व्हाट्सएप को सुरक्षित तो बनाया है, परंतु फिर भी कई तरीकों से इसे हैक कर सकते हैं। आपके व्हाट्सएप के क्यूआर कोड को स्कैन करके कोई भी आपके व्हाट्सएप को हैक कर सकता है। मोबाइल नंबर व्हाट्सएप में रजिस्टर करके चैट हिस्ट्री रिकवर की जा सकती है। इसके लिए हैकर्स वॉइस मैसेज का सहारा लेते हैं। इन सब से बचने के लिए आपको व्हाट्सएप पर आए क्यूआर कोड को किसी से भी शेयर नहीं करना है। तथा व्हाट्सएप की ओर से भेजे गए ओटीपी को भी शेयर नहीं करना है। शेयर करने से आपका व्हाट्सएप हैक हो सकता है।