Home समाचार पाकिस्तानी बाॅर्डर से प्रारम्भ हुआ बाल काटने का सिलसिला , जानिए कैसे…

पाकिस्तानी बाॅर्डर से प्रारम्भ हुआ बाल काटने का सिलसिला , जानिए कैसे…

80
0

राजस्थान में महिलाआें के बाल काटे जाने की खबरें लगातार आ रही हैं.प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर जैसेपाकसे लगते सरहदी जिलों से निकलीं बाल काटने की खबरें अब अन्य जिलों से होती हुर्इ हरियाणा होते हुए दिल्ली तक पहुंच चुकी है.

महिलाआें के बाल काटने की खबरों ने दहशत फैला दी है.किसी ने इसे तंत्र मंत्र से जोड़कर देखा तो कोर्इ इस तरह की घटनाआें को अदृश्य शक्तियों काकार्यमान रहा है.वहीं कर्इ लोग इसेपाककी साजिश भी करार दे रहे हैं.


राजस्थान में इस तरह की खबरें आना भी बंद नहीं हुर्इ थी कि अब देश केभिन्न-भिन्नहिस्सों से एेसी खबरें आने लगी हैं.राजस्थान के बाद अब हरियाणा, दिल्ली,यूपीआैर मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भी इस तरह की एक-दो नहीं बल्कि कर्इ घटनाएं सामने आर्इ हैं.

यहां तक की साइबर सिटी के नाम सेप्रसिद्धगुड़गांव में भी चोटी काटने के कर्इमुद्देसामने आ चुके हैं.हालांकि अभी तक गुड़गांव में सिर्फ एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करार्इ है.इस तरह की घटनाआें ने पुलिस को भी परेशान कर दिया है आैर पुलिस इसे असामाजिक तत्वों का हाथ मानकर आगे बढ़ रही है.

उधर, हरियाणा के ही मेवात क्षेत्र में पिछले दोहफ्तेमें एेसी एक-दो नहीं बल्कि कम से कम 15मुद्देसामने आ चुके हैं.जहां पर महिलाआें की चोटी काटी गर्इ हैं.इसके चलते लोगों में दहशत है आैर महिलाएं घर के बाहर खाट डालकर साेने की बजाय अंदर कमरों में सो रही हैं.यहां पर महिलाआें की चोटी काटने के साथ ही उनके शरीर पर त्रिशूल आैर सिंदूर के निशान होने की बात भी सामने आ रही हैं.