छत्तीसगढ़ की नवनियुक्त राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का शपथ ग्रहण 29 जुलाई को शाम करीब 4 बजे को होगा। मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर ने आज विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में शपथ ग्रहण की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में बैठक ली। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हाल में आयोजित की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर समस्त तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए। श्री कुजूर ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा और पार्किंग की तैयारी पूर्व में ही कर ली जाए। नगर निगम साफ-सफाई की व्यवस्था करे। इसके साथ ही समस्त अतिथियों के रूकने के लिए जिला प्रशासन उचित इंतजाम करे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वय श्री सी.के. खेतान, अमिताभ जैन, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले, विधि विभाग के प्रमुख सचिव श्री रविशंकर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र जायसवाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।