कर्नाटक में चल रहे का सियासी उठापटक का असर मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान में भी दिखेगा जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की ही सत्ता है. ऐसे में आने वाले में समय में सूबे के राजनीतिक समीकरण में कर्नाटक इफेक्ट देखा जाएगा या नहीं, ये सोचने और समझने वाली बात होगा. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था. उन्हीं नतीजों के साथ-साथ ये चर्चा भी शुरू हो गई थी कि अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक की सरकारों को अस्थिर करने की कोशिशें की जाएंगी.राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच करीब-करीब कांटे की टक्कर थी. इसलिए यहां की सरकार बनाने-बिगाड़ने की गुंजाइश बीजेपी को दिखी. लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता मानते है कि यहां पर चुनी हुई सरकार है और हमे लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है.
नेताओं ने कही ये बात वहीं दूसरी ओर बीजेपी के छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मची है. अगर समय रहते कांग्रेस में भगदड़ को रोका नहीं गया तो स्थिति ओर भयावाह हो सकती है. जानकारों का मानना है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के इस चाल से इसलिए अछूता है क्योंकि यहां कांग्रेस को दो-तिहाई से भी ज़्यादा बहुमत हासिल है. वहीं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की कल्पना भी करना बेमानी से कम नहीं है.