Home व्यापार Paytm यूजर्स को बड़ा झटका, आज से इतना महंगा हो गया ट्रांजेक्शन...

Paytm यूजर्स को बड़ा झटका, आज से इतना महंगा हो गया ट्रांजेक्शन चार्ज

167
0

जुलाई माह की शुरूआत में ही पेटीएम यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। आज यानी 1 जुलाई इसका इस्तेमाल महंगा हो गया है। आज पेटीएम मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) शुरू हो गई है। बैंक और कार्ड कंपनियां डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए MDR लेते हैं। माना जा रहा है कि पेटीएम अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए ये कदम उठा रही है।

इतना महंगा हुआ ट्रांजेक्शन

अब क्रेडिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट्स करने पर 1 फीसदी, डेबिट कार्ड्स पर 0.9 फीसदी तथा नेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए ट्रांजैक्शंस करने पर 12 से 15 रुपये तक का चार्ज लगेगा। ये नए चार्ज डिजिटल पेमेंट्स के हर मोड पर लागू होंगे यानी वॉलेट टॉप अप से लेकर यूटिलिटी बिल या स्कूल फीस पेमेंट तथा सिनेमा टिकट खरीदने तक पर।

ये है चार्ज बढ़ाने की वजह

पेटीएम की ओर से कहा गया है वो केवल बैंक और कार्ड कंपनियों द्वारा चार्ज किए जाने वाले एमडीआर का बोझ ही ग्राहकों पर डाल रही है। इसके अलावा पेटीएम कोई कन्वीनिएंस फीस नहीं ले रही।