Home समाचार Spa सेंटर में थाईलैंड की लड़कियों से करवाया जा रहा था ऐसा...

Spa सेंटर में थाईलैंड की लड़कियों से करवाया जा रहा था ऐसा गंदा काम, पुलिस के भी उड़े होश

293
0

नोएडा के स्पा सेंटरों पर हुई छापेमारी में पकड़ी गईं 25 युवतियों में से 8 थाईलैंड की हैं। वे टूरिस्ट वीजा पर भारत आईं और यहां नोएडा के स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी के धंधे में लग गईं। इसके लिए स्पा सेंटर मालिक उन्हें वेतन के बजाय प्रत्येक ग्राहक के हिसाब से तय कमीशन देते थे। सूत्रों के अनुसार विदेशी महिलाओं की दिल्ली-एनसीआर के स्पा सेंटरों में बहुत डिमांड है। इस धंधे में लगे लोग थाईलैंड के पटाया शहर समेत अन्य हिस्सों में रहने वाली युवतियों को बड़ा लालच देकर 6- 6 महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत में बुलाते हैं। उसके बाद उन्हें दिल्ली- एनसीआर के स्पा सेंटरों में काम पर लगा दिया जाता है। वीजा की अवधि पूरी होने से पहले ये युवतियां अपने देश वापस लौट जाती हैं और उसके कुछ समय बाद फिर से वापस आ जाती हैं।

एसपी देहात विनीत जायसवाल के अनुसार छापेमारी में पकड़ी गई 25 महिलाओं में थाईलैंड की 8, दिल्ली की 5, यूपी की 4, मणिपुर की 3, नागालैंड, मिजोरम, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल की 1-1 लड़कियां शामिल थीं। पकड़े गए 10 पुरुष हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा के निकले। सभी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत 3 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से दो मामलों की जांच सीओ दादरी अवनीश कुमार और एक मामले की जांच सीओ- 3 (ग्रेनो) राजीव कुमार सिंह करेंगे।

एक अधिकारी के मुताबिक इन सेंटरों में 15 सौ- 2 हजार रुपये में सामान्य स्पा की सुविधा दी जाती है। स्पा के दौरान वहां काम करने वाली युवतियां ग्राहकों को एक्सट्रा इंज्वॉयमेंट का ऑफर देती थीं। राजी होने पर 3 से 5 हजार रुपये लेकर वे जिस्मफरोशी करती थीं। एसएसपी वैभव कृष्ण के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का स्पा हो रहा है तो उस कमरे का लॉक अंदर से बंद नहीं होना चाहिए, लेकिन सेक्टर 18 के सभी 14 स्पा सेंटरों के गेट छापेमारी के दौरान अंदर से बंद मिले। सेंटर में ऐसी आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं, जिससे साफ था कि यहां पर स्पा की आड़ में देह व्यापार जैसी गतिविधियां की जा रही थीं।

विदेशी महिलाओं के पकड़े जाने का मामला आते ही खुफिया विभाग के अधिकारी भी दिन भर सक्रिय रहे। एलआईयू के तीन अफसर विदेशी महिलाओं की डिटेल लेने के लिए थाना सेक्टर 20 पहुंचे, लेकिन महिलाओं ने पासपोर्ट और वीजा के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। अब विभाग की ओर से थाईलैंड उच्चायोग को पत्र भेजकर इन महिलाओं के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। उधर, रविवार रात से थाना सेक्टर-20 के एक कमरे में बंद रही महिलाओं में कई ने सोमवार को पुलिस की ओर से मंगवाया गया खाना नहीं खाया। शाम को बस से सभी आरोपितों को सूरजपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।