वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा कप्तान सरफराज अहमद पर फूट रहा है. भारत के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर तो जैसे टीम के खिलाफ पोस्ट्स की बाढ़ आ गई. सरफराज की टीम पर पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सवाल उठाए हैं, मगर एक फैन ने तो हद ही पार कर दी.
इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ घूम रहे सरफराज का एक फैन ने न सिर्फ पीछा किया, बल्कि उन्हें ‘सुअर जैसा मोटा’ तक कह डाला. इस फैन की बदतमीजी इसलिए भी गंभीर हो जाती है क्योंकि उस समय सरफराज की गोद में उनका बेटा अब्दुल्ला था. इस फैन को अपनी इस हरकत के लिए ट्विटर पर खासा विरोध झेलना पड़ रहा है.
जिस शख्स ने सरफराज को भला-बुरा कहा, उसने अपनी हरकत पर माफी मांग ली है. उसने एक वीडियो जारी कर कहा कि “मैंने वह वीडियो अपलोड नहीं की थी. इस वीडियो के बाद जब वो गुस्सा हुए और मेरे पास आए तो मैंने माफी मांग ली. मैंने वीडियो डिलीट कर दिया था. मुझे नहीं पता कि कैसे अपलोड हुआ. मैं भी पाकिस्तानी हूं. मुझे पता नहीं था कि इसका असर इतना बड़ा होगा.”
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद से आलोचनाओं के घेरे में है. सरफराज उस मैच में उबासी लेते नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनके नेतृत्व की आलोचना की थी. 5 मैचों में सिर्फ तीन अंक हासिल कर पाई पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है.