Home समाचार विराट कोहली की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, फोर्ब्स की लिस्ट...

विराट कोहली की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, फोर्ब्स की लिस्ट में हुए शामिल

78
0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीटों की फोर्ब्स 2019 सूची में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

 फोर्ब्स की सूची के अनुसार, कोहली को विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर जबकि वेतन और जीत से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है. पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर की रही है. (ap)

फोर्ब्स की सूची के अनुसार, कोहली को विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर जबकि वेतन और जीत से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है. पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर की रही है.

 serena पिछले साल कोहली इस सूची में 83वें स्थान पर थे, लेकिन इस साल वह फिसल कर 100वें स्थान पर आ गए हैं. हालांकि विज्ञापन से उनकी कमाई में 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है. (ap)

serena पिछले साल कोहली इस सूची में 83वें स्थान पर थे, लेकिन इस साल वह फिसल कर 100वें स्थान पर आ गए हैं. हालांकि विज्ञापन से उनकी कमाई में 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है.

 <br />हालांकि कोहली 100 लोगों की सूची में अंतिम पायदान पर हैं. इसमें एक नंबर पर हैं बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर स्टार लियोनल मेसी. उनके बाद दूसरे नंबर पर युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टीयानो रोनाल्डों हैं. (ap)

हालांकि कोहली 100 लोगों की सूची में अंतिम पायदान पर हैं. इसमें एक नंबर पर हैं बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर स्टार लियोनल मेसी. उनके बाद दूसरे नंबर पर युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टीयानो रोनाल्डों हैं.

 <br />टेनिस स्टार रोजर फेडरर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने पिछले 12 महीने में सालाना 93.4 मिलियन डॉलर की कमाई की हैं. (ap)

टेनिस स्टार रोजर फेडरर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने पिछले 12 महीने में सालाना 93.4 मिलियन डॉलर की कमाई की हैं.

 टॉप 100 की लिस्ट में जगह बनाने वाली इकलौती महिला एथलीट 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स है. वह इस लिस्ट में 63वें नंबर पर हैं. पिछले साल इस लिस्ट के टॉप 100 में कोई महिला शामिल नहीं थी. (ap)

टॉप 100 की लिस्ट में जगह बनाने वाली इकलौती महिला एथलीट 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स है. वह इस लिस्ट में 63वें नंबर पर हैं. पिछले साल इस लिस्ट के टॉप 100 में कोई महिला शामिल नहीं थी.