Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : ये गाड़ियां रहेंगी प्रभावित, देखें कौन-कौन सी गाड़ियां हैं शामिल

छत्तीसगढ़ : ये गाड़ियां रहेंगी प्रभावित, देखें कौन-कौन सी गाड़ियां हैं शामिल

35
0

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात समपार फाटकों को बंद किये जाने का कार्य प्रगति पर है। इसी संदर्भ में मंगलवार को सीआईसी सेक्शन के टेंगनमाड़ा यार्ड में स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-27 (टेंगनमाड़ा फाटक) एवं टेंगनमाड़़ा-खोंगसरा स्टेशनों के मध्य स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-29 (टुलुप फाटक) फाटकों में ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे के पूर्व ढलित खण्डों को स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है:-


रद्द होने वाली गाड़ियां
1. 11 जून 2019 को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
2. 11 जून 2019 को गाडी संख्या 68740/68739 बिलासपुर-पेण्ड्रारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-
4.  11 जून 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद््दीन हमसफर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
5. 11 जून 2019 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से रवाना होगी।

रास्ते में नियंत्रित की जाने वाली गाडियां
1 11 जून 2019 को गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी-पेण्ड्रारोड के मध्य 01.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।