Home छत्तीसगढ़ गौठान निर्माण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी: डॉ महंत : विधानसभा...

गौठान निर्माण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी: डॉ महंत : विधानसभा अध्यक्ष ने मरवाही के गुल्लीडांड में मॉडल गौठान का किया लोकार्पण

44
0

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज यहां मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम गुल्लीडांड में मॉडल गौठान का लोकार्पण किया। मॉडल गौठान 6 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है जिसके पास ही साढ़े 6 एकड़ क्षेत्र में चारागाह बनाया गया है । गौठान में 6 सौ से अधिक पशु विचरण कर सकते हैं। यहां पर पशुओं के लिए चारा, छाया, पानी और पशु चिकित्सक की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी।

 लोकार्पण अवसर पर डॉ महंत ने कहा कि गौठान की संकल्पना वैज्ञानिक आधार पर आधारित है। यहां पर एक ही जगह में पूरे गांव के पशुओं को एक साथ रखने की क्षमता है। अभी तक गांव के पशु खेत की फसलों को नुकसान पहुंचाते थे क्योंकि ग्रामीणों के पास पशुओं को रखने की व्यवस्था नहीं रहती थी । जिसके परिणामस्वरूप पशुओं के सड़क पर बैठने से दुर्घटनाएं भी होती थी। गौठान के बनने से मवेशियों को रखने की सुविधा के साथ सड़क हादसों में भी कमी आएगी । डॉक्टर महंत ने कहा कि नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी। 

डॉक्टर महंत ने मॉडल गठान की तारीफ करते हुए कहा कि ये अन्य गौठान के लिए बहुत अच्छा उदाहरण है । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव की प्रत्येक लड़की को शिक्षित करें, आत्मनिर्भर बनाएं और समय पूर्व विवाह ना करें । 

 पालीतानाखार विधायक श्री मोहित केरकेट्टा ने कहा कि गांव के विकास में गौठान निर्माण का बहुत योगदान रहेगा। भरतपुर-सोनहत  विधायक श्री गुलाब सिंह ने कहा कि इसके निर्माण से किसानों में संपन्नता आएगी इसके साथ ही चरवाहों को भी रोजगार मिलेगा।

कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने कहा कि यहां पशुओं के लिए सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी, लगातार पानी मिलता रहे इसके लिए गौठान में बोर भी कराए गए हैं । गौठान निर्माण में इस गांव की महिलाओं ने बहुत सहयोग किया है  । स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं ने गौठान निर्माण में सहायता प्रदान की है इसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। 

कार्यक्रम में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योतसना महंत, सरपंच श्रीमती संगीता, अपर कलेक्टर श्री बीसी साहू एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।