भीषण गर्मी के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल लग हो गया है। वहीं 25 मई से नवतपा प्रारंभ हो रहा है। इससे छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। वहीं गरज-चमक के साथ तेज हवा भी चल सकती है।
रायपुर मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश के दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों के हल्की वर्षा हो सकती है और गरज चमक के साथ तेज हवाए चलने की बात कही है। मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन ने बताया कि प्रदेश में पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं आ रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी की ओर से नम हवा आ रही है। ये दोनों का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। इसलिए आने वाले 24 घंटे में प्रदेश में दक्षिणी भाग में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इससे आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान ऊपर नीचे होता रहेगा।
आज का तापमान
रायपुर का तापमान 45 डिग्री
बिलासपुर का तापमान 45.8 डिग्री
पेंड्रारोड का तापमान 42.1 डिग्री
अंबिकापुर में 41.7 डिग्री
जगदलपुर में 37.9 और
दुर्ग का 43.6 तापमान डिग्री
राजनांदगांव का तापमान 43.4 डिग्री