उड़ान से 3 घंटे पहले टिकट लिया तो मिलेगी छूट
एयर इंडिया के इस ऑफर के तहत यदी फ्लाइट में सीट खाली रह जाती है और उड़ान से तीन घंटे पहले कोई टिकट कराकर उन सीटों को भर देता है तो उसे टिकट के दाम में भारी छूट मिल सकती है। यानी अब अर्जेंट टिकट कराने पर हद से ज्यादा कीमत चुकाने का तनाव नहीं लेना होगा। बता दें कि पहले लास्ट मिनट बुकिंग के लिए लोगों को सामान्य किराए से 40 प्रतिशत से भी अधिक का भुगतान करना पड़ता था।

टिकट कहीं से भी खरीदा जाए, छूट मिलेगी
एयर इंडिया ने शुक्रवार को इसको लेकर एक बयान जारी कर कहा है कि ‘इमर्जेंसी में सफर करने वाले यात्रियों को अकसर मुश्किल का सामना करना पड़ता है और टिकट के लिए ज्यादा पैसे देने होते हैं। सभी लोग ऐसे इमर्जेंसी में टिकट लेने में सक्षम नहीं होते हैं।’ यहां बताया गया कि एयरलाइन ने कमर्शियल रिव्यू मीटिंग में ये फैसला लिया है। इसके तहत तय किया गया है कि टिकट कहीं से भी खरीदा जाए, लास्ट मिनट बुकिंग पर छूट मिलना तय है।

लास्ट मिनट बुकिंग पर यात्री को होता है भारी नुकसान
एयर इंडिया का ये ऑफर अनोखा और खास है क्योंकि बाकी एयर लाइन में लास्ट मिनट बुकिंग आज भी महंगी होती जाती है। एयर इंडिया का ये ऑफर काउंटर, मोबाइल ऐप, वेबसाइट या ट्रैवल एजेंट से भी बुकिंग कराने पर लागू रहेगा।