Home समाचार पाकिस्तान: लाहौर में दरगाह के बाहर बम ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत

पाकिस्तान: लाहौर में दरगाह के बाहर बम ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत

39
0

पाकिस्तान के लाहौर में एक दरगाह के बाहर बम ब्लास्ट की खबर है, इस ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हो गई है, उसके अलावा करीब 20 लोग घायल भी हो गए हैं. कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यूज के मुताबिक मरने वाले चारों लोग पुलिस अधिकारी हैं. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात हैं.

Embedded video

ये धमाका दरगाह की सुरक्षा में खड़ी जीप पर किया गया था. सोशल मीडिया पर उस जीप का वीडियो भी वारयल हो रहा है, जो ब्लास्ट के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. धमाके के वक्त दरगाह के अंदर और बाहर काफी भीड़ थी. अचानक हुए इस ब्लास्ट से अफरातफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.

ये दरगाह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सूफी दरगाह है जिसका निर्माण 11 वीं शताब्दी में हुआ था. यहां रोज हजारो लोग दर्शन के लिए आते हैं. यहां सुन्नी और शिया मुसलमानों के अलावा गैर-मुस्लिमों की भी बड़ी तादाद होती है.