ये धमाका दरगाह की सुरक्षा में खड़ी जीप पर किया गया था. सोशल मीडिया पर उस जीप का वीडियो भी वारयल हो रहा है, जो ब्लास्ट के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. धमाके के वक्त दरगाह के अंदर और बाहर काफी भीड़ थी. अचानक हुए इस ब्लास्ट से अफरातफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.
ये दरगाह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सूफी दरगाह है जिसका निर्माण 11 वीं शताब्दी में हुआ था. यहां रोज हजारो लोग दर्शन के लिए आते हैं. यहां सुन्नी और शिया मुसलमानों के अलावा गैर-मुस्लिमों की भी बड़ी तादाद होती है.