Home समाचार मैंने प्रधानमंत्री से किसी तरह की मांफी नहीं मांगी है, फिर से...

मैंने प्रधानमंत्री से किसी तरह की मांफी नहीं मांगी है, फिर से कहता हूं, चौकीदार चोर है- राहुल गांधी

39
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चौकीदार चोर का है का नारा देने वाला राहुल गांधी ने एक बाऱ फिर से कहा है कि चौकीदार चोर हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस नारे की वजह से फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में इस नारे को लेकर माफी मांगी थी। राहुल गांधी के माफी मांगने के बाद से ही भाजपा के नेता उनपर निशना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि राहुल को पीएम मोदी के खिलाफ नारे की वजह से माफी मांगनी पड़ी। लेकिन राहुल गांधी ने एक बार फिर से इस नारे को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह फिर से यह नारा लगाएंगे।

मैंने नारा वापस नहीं लिया है

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कतई अपने नारे को वापस नहीं लिया है। मैंने कतई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी नहीं मांगी है। मैंने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कुछ गलत कहा था, उसके लिए मैंने कोर्ट में माफी मांगी है, मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कतई कोई माफी नहीं मांगी है। अगर आप सुनना चाहते हैं तो मैं कहता हूं कि चौकीदार चोर है, मैं यह फिर से कहना चाहता हूं, चौकीदार चोर है। मैंने चुनावी रैली में गलती से सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कह दिया था कि चौकीदार चोर है, इसके लिए मैंने माफी मांगी है।

सुप्रीम कोर्ट से इस वजह से मांगी माफी

एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से चौकीदार चोर है का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैंने पीएम से माफी मांगी है तो गलत है, मैंने कोर्ट के हवाले से यह नारा दिया रैली के दौरान जोश में दे दिया था, जोकि गलत है और उसके लिए मैंने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं फिर से कहता हूं कि चौकीदार चोर है और देश के लोगों को यह पता है कि राफेल डील में चोरी हुई है।

सबसे बड़ा मुद्दा नौकरी, अर्थव्यवस्था

राहुल ने कहा कि भारतीय चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा नौकरी और अर्थव्यवस्था है। राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या आप देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो राहुल ने कहा कि यह मैं कतई नहीं कह सकता हूं, यह पूरी तरह से देश के लोगों पर निर्भर है। देश के लोग जो फैसला लेंगे उसे मैं स्वीकार करूंगा। मैं इस तरह की सोच पर भरोसा नहीं करता कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था। मुझे देश के लोगों की बुद्धिमत्ता पर 100 फीसदी भरोसा है। मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करुंगा।