
1- पारादीप: यह जगह ओडिशा में स्थित है और यहाँ की लहरें आपकी सर्फिंग के लिए काफी बेहतर साबित हो सकती हैं| यहां की लहरों में 1 किमी तक आराम से आप सर्फिंग कर सकते हैं क्योंकि ये शांत होती हैं|

2-कोवलम: यह करेला में स्थित बीच है और यह जगह उन लोगों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है जिन्होने सर्फिंग करने की शुरुआत ही करी है| बिगीनर्स के लिए यहाँ की लहरें काफी अच्छी हैं और यहाँ आप आराम से अपनी सर्फिंग को बेहतर बना सकते हैं|

3-गोकर्ण: यह बीच कर्नाटक में स्थित है जो गोवा के बीच से कम नहीं है| अगर आप पहली बार सर्फिंग एडवेंचर को ट्राय करने की सोच रहे हैं तो यहाँ ज़रूर आएं क्यूंकि यहाँ की शांत लहरों में आप अच्छे से सर्फिंग का मज़ा उठा पायंगे|

सर्फिंग करने के लिए लोगों को थोड़ी शांत और अच्छी लहरों की ज़रुरत पड़ती है जो आपको हर बीच पर और समय नहीं मिल सकती इसलिए सर्फिंग को ट्राय करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले इसके आपको किसी प्रकार की हानि ना हो|