अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने के बाद घरेलू बाजार में सोना खरीदना लगातार दूसरे दिन सस्ता हो गया है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि मंगलवार के दिन सोने की कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई थी.
मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी देखा गया और सोना 50 रुपए टूटकर 32,720 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. चांदी भी 200 रुपए की गिरावट में 38,225 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही. अगली स्लाइड में जानिए 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने की की नई कीमतें अब क्या है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 50 रुपये टूटकर 32,720 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 50 रुपये लुढ़क कर 32,550 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव बिना बदलाव के 26,400 रुपये प्रति है. अगली स्लाइड में जानिए क्यों सस्ता हो रहा है सोना…
एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी से सोने की कीमतों पर दबाव है. यह साल के निचले स्तर पर है. अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है. इससे इसके भाव में नरमी आती है.
चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर रहने से चांदी हाजिर 200 रुपए टूटकर 38,225 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही है. वहीं, मंगलवार को चांदी वायदा 315 रुपए लुढ़ककर 37,005 रुपए प्रति किलोग्राम रहा. सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे.