Home समाचार जेट एयरवेज बंद होते ही 35 हज़ार की टिकट 1.5 लाख से...

जेट एयरवेज बंद होते ही 35 हज़ार की टिकट 1.5 लाख से भी ज़्यादा

56
0

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के संकट ने हवाई किराए को कई गुना बढ़ा दिया है। घरेलू फ्लाइट्स के साथ-साथ विदेशी फ्लाइट्स के किराए भी दोगुने से ज्यादा हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन जगहों पर जाने का हवाई किराया पहले हजारों में था वो अब लाख में पहुंच चुका है।

अगर किसी को अगले हफ्ते यानी 24 अप्रैल को मुंबई से लंदन जाना है तो उसे 1.8 लाख रुपये चुकाने होंगे। यह फ्लाइट 19 घंटे की है जो चीन होते हुए जाएगी। अगर किसी को दिल्ली से लंदन जाना है तो किराया 93 हजार रुपये है। इसमें सफर 16 घंटे का है और फ्लाइट मिलान होते हुए जाएगी। हवाई सफर का किराया इस हफ्ते भी कुछ कम नहीं है। अगर किसी को 20 या फिर 21 अप्रैल को मुंबई से लंदन जाना है तो उसे 2 लाख रुपये से भी ज़्यादा देने होंगे, जो अमूमन 40-60 हज़ार में मिला करती थी। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गर्मी के सीजन में मुंबई से लंदन का किराया ज्यादा से ज्यादा 37 हजार से 50 हजार के बीच रहता है। लेकिन जेट की फ्लाइट्स न होने की वजह से किराया आसमान छू गया है।