इस लिस्ट में पार्टी प्रमुख अजित सिंह के अलावा जयंत चौधरी और कुंवर नरेंद्र सिंह के नाम हैं। अजित सिंह जहां मुजफ्फरनगर से चुनावी मैदान में होंगे वहीं जयंत चौधरी बागपत से चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा रालोद के खाते में आई तीसरी सीट मथुरा से नरेंद्र चौधरी चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा के गठबंधन के बाद इन दोनों दलों ने कांग्रेस को दरकिनार करते हुए रालोद को अपने गठबंधन का हिस्सा बनाया है। हाल ही में अखिलेश यादव और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने गठबंधन की घोषणा की थी।