Home समाचार चीन ने भारत को दिए संकेत, सुलझ जाएगा मसूद अजहर का मामला

चीन ने भारत को दिए संकेत, सुलझ जाएगा मसूद अजहर का मामला

76
0

नई दिल्ली। क्या अब चीन ने भी मसूद अजहर के मामले में भारत का साथ देने का फैसला कर लिया है? यह संकेत भारत में चीन का राजदूत लिउ झाओहुई ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का मसला हल कर लिया जाएगा। राजदूत के मुताबिक, यह एक टेक्निकल होल्ड है, यानी यह समय सलाह-मशविरे का समय है। मुझ पर विश्वास कीजिए यह मुद्दा हल हो जाएगा।

मालूम हो, बीती 14 मार्च को चीन उस समय एक बार फिर आतंकी अजहर के लिए सुरक्षा कवच बनकर आगे आया था, जब उसने यूएन में अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अजहर को वैश्विक आंतकी बनने से बचा लिया था।

यह चौथा मौका है जब चीन ने आतंकी अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी होने से बचाया था। चीन के वीटो के बाद यह साफ हो गया कि मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित नहीं होगा। और यूएन में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव रद्द कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here