Home समाचार India Pakistan Tension: श्रीगंगानगर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा बलों ने...

India Pakistan Tension: श्रीगंगानगर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा बलों ने की जवाबी कार्रवाई

44
0

जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्र में फिर से एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। मंगलवार सुबह 5 बजे यह ड्रोन दिखने की सूचना सामने आई है। इसके बाद ड्रोन को गिराने के लिए फायरिंग होने की खबर भी है। यह ड्रोन हिंदुमलकोट सीमा क्षेत्र के फतुही और रोहिड़ावाली गांव पर मंडराता दिखा। भारतीय सुरक्षा बलों ने ड्रोन पर जवाबी कार्रवाई भी की।

गौरतलब है कि भारत राजस्थान में बीते पांच दिनों में तीन पाकिस्तानी ड्रोन को ढेर कर चुका है। पाकिस्तान बार-बार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है।

– इससे पहले पाकिस्तान ने रविवार को भारतीय सीमा में दो ड्रोन भेजें थे। साथ ही ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से क्रॉस फायरिंग भी की गई थी।

-पहले शनिवार सुबह राजस्थान के श्रीगंगानगर में हिंदूमलकोट बॉर्डर के पास से भारतीय सीमा में घुसा। जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया।

– इससे पहले 4 मार्च सोमवार को भी पाकिस्तानी ड्रोन राजस्थान के बीकानेर सीमा पर अनूपगढ़ सेक्टर में घुस गया था, जिसे भारतीय वायुसेना ने मिसाइलें दागकर मार गिराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here