Home समाचार Lok Sabha Elections 2019 से पहले ही ढाई करोड़ रुपये की अवैध...

Lok Sabha Elections 2019 से पहले ही ढाई करोड़ रुपये की अवैध शराब पकड़ाई

42
0

भोपाल। लोकसभा चुनाव को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराने के लिए चुनाव आयोग के रडार पर अवैध शराब आ गई है। इस पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी, परिवहन और पुलिस का अमला मैदान में उतारा गया है। एक जनवरी से 28 फरवरी 2019 तक ढाई करोड़ रुपए की अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है।

13 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं तो 83 हजार लीटर अवैध शराब की जब्ती बनाई गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने मैदानी अमले से दो टूक कह दिया है कि किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले चुनाव आयोग ने मैदानी तैयारियां शुरू कर दी थीं। इसके मद्देनजर सबसे पहले अवैध शराब और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की शुरुआत की गई। एक जनवरी से 28 फरवरी 2019 तक आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 83 हजार 69 लीटर अवैध देसी, विदेशी शराब के साथ बीयर जब्त की गई। इसका बाजार मूल्य ढाई करोड़ रुपए होता है।

इसी तरह तीन करोड़ रुपए की 10 लाख 43 हजार 702 किलोग्राम लाहन जब्त की गई। आठ हजार 213 व्यक्तियों के खिलाफ 13 हजार 32 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। अवैध शराब के परिवहन में लगे 88 लाख रुपए कीमत के 120 वाहन भी जब्त किए गए हैं।

कहां कितनी जब्त हुई अवैध शराब

जिला–मात्रा (बल्क लीटर में)

ग्वालियर– 8605

दतिया — 6329

इंदौर– 4985

निवाड़ी– 3535

सतना — 2808

छिंदवाड़ा– 2154

होशंगाबाद– 2128

टीकमगढ़– 2093

बड़वानी — 2103

देवास — 2059

रतलाम– 1819

बुरहानपुर– 1694

खंडवा– 1628

खरगोन– 1628

जबलपुर– 1248

भोपाल– 391

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here