जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सेना के जवान को आतंकियों द्वारा अगवा किए जाने की खबरें गलत हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस तरह की सभी खबरों का खंडन किया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि जिस जवान मोहम्मद यासीन के अपहरण की खबरें गलत हैं और किसी भी तरह के कयासों से बचना चाहिए।
बता दें कि शुक्रवार रात खबर आई थी कि बड़गाम के काजीपोरा चडूरा में सेना के एक जवान मोहम्मद यासीन भट को उसके घर से अगवा कर लिया गया है। दावा था कि भट इन दिनों छुट्टी पर घर आए और इस दौरान उनका अपहरण हुआ।
जानकारी के अनुसार जिस जवान के अपहरण की झूठी खबरें सामने आई थीं वो वह सेना की जेकलाई यूनिट में तैनात है।
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में पहले भी कई बार आतंकी जवानों को अगवा कर चुके हैं। 14 जून 2018 को आतंकवादियों ने राइफलमैन औरगंजेब को पुलवामा से अगवा कर लिया था। उसके बाद पुलवामा के जंगलों में उसकी हत्या कर दी गई थी।
औरंगजेब पुंछ जिले का रहने वाला था। सितंबर 2018 में आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में तीन पुलिस कर्मियों को भी अगवा कर लिया था और बाद में उनकी भी हत्या कर दी थी।