पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्षी दलों के सवालों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि अगली बार जब कोई एयर स्ट्राइक का सबूत मांगे तो उसे जहाज के नीचे बांधकर ले जाएं, जिससे वे मरने वाले आतंकियों की संख्या गिन सकें। उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है 1000 किलो के बम विस्फोट के बाद आतंकी मारे नहीं गए होंगे?
दरअसल, बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद विपक्षी दल केंद्र सरकार से मारे गए आतंकियों की संख्या के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। ऐसे में वीके सिंह ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा, ”अगली बार जब भारत कुछ करे तो मुझे लगता है कि विपक्षी जो ये प्रश्न उठाते हैं, उनको हवाई जहाज के नीचे बांधकर ले जाएं। जब बम चलें तो उनको वहीं पर उतार दें और ताकि वे टारगेट की गई जगहों को देखें और वापस आ जाएं।”
बता दें कि इसके पहले वीके सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ”रात 3:30 बजे मच्छर बहुत थे तो मैंने हिट मारा। अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं।’