हाल में हुए विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को बसपा से गठबंधन के भले ही अच्छे परिणाम नहीं मिले हों। बावजूद इसके जनता कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ नहीं छोड़ना चाहती। लिहाजा इसके जनता कांग्रेस और बसपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। जल्द ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोर कमेटी की बैठक भी होने वाली है, जिसमें बसपा से गठबंधन और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। जनता कांग्रेस प्रवक्ता टीटू अरोड़ा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जो भी परिणाम आए पार्टी उससे अपना अस्तित्व बना लिया है। लोकसभा चुनाव में भी बसपा के गठबंधन के साथ ही जेसीसीजे 11सीटों पर लडेÞगी और जीत भी दर्ज करेगी।
कोरबा से लड़ सकते है अमित जोगी
कोरबा लोकसभा सीट से अमित जोगी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव से जूनियर जोगी भले ही दूर रहे हों। परंतु लोकसभा चुनाव में जेसीसी जे सुप्रीमों अजीत जोगी चाहते हैं कि कोरबा लोकसभा सीट से अमित जोगी चुनाव लड़े। हालांकि उनका यह भी कहना है कि इसका फैसला पार्टी की कोर कमेटी करेगी।