भारतीय वायु सेना द्वारा बीती रात पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर हुए हमले में भारतीय वायु सेना ने जिस तरह आतंकियों को मार गिराया आज उसी मामले में पूरे बेगूसराय में जश्न का माहौल रहा. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री शह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने 1000 किलो लड्डू मां काली को चढ़ा कर लोगों के बीच वितरित किया.
एमएलसी रजनीश कुमार ने कहा कि हजार किलो के बम भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर बरसाए, इसलिए हजार किलो लड्डू आज लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है.
रजनीश कुमार ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि वह 56 इंच सीने वाले प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी ने दिखा दिया कि दुश्मनों को धूल चटाने के लिए और शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने के लिए वह किसी भी हद से आगे जा सकते हैं. जरूरत पड़ी तो वह पाकिस्तान के सीमा के भी अंदर जा सकते हैं.
एमएलसी रजनीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री कि सह पर भारतीय वायु सेना के द्वारा किए गए इस कार्य से आज भारत का सिर गौरव से ऊंचा हुआ है.
मां काली की पूजा करने वाले रजनीश कुमार ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह पूर्व में हम लोगों के आराध्य बजरंगबली ने लंका में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए लंका दहन किया था, आज उसी तरह मोदी जी के इशारे पर भारतीय वायु सेना ने भी पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किया है. (फोटो में दिखने वाली जैश का कैंप है, जहां सर्जिकल स्ट्राइक की गई..
भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने NEWS18 को बताया कि वायुसेना के विमानों ने सोमवार की रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. उन्होंने साथ ही बताया कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर चौकसी बड़ा दी गई है.
हजार किलो के बम भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर बरसाए, इसलिए बेगुसराय में बीजेपी एमएलसी ने हजार किलो लड्डू लोगों के बीच बटवाए.