रायपुर। कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ का आज जांजगीर-चांपा से आगाज़ होगा. दोपहर 3 बजे आयोजित इस रैली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, तीनों सह-प्रभारी, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस इस रैली के माध्यम से घर-घर संविधान की बात पहुंचाने और आरक्षण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की योजना बना रही है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी है।