रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से समाधान शिविरों का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री किसी भी जिले का निरीक्षण कर सकते हैं और जन चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. पिछले सप्ताह उन्होंने बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों का दौरा किया था।