Home रायपुर तीन उद्यानों का होगा सौंदर्यीकरण उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे...

तीन उद्यानों का होगा सौंदर्यीकरण उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे ने किया भूमिपूजन

1
0

रायपुर। 15वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 के तहत भिन्न 3 उद्यानों पण्डित रविशंकर शुक्ल उद्यान के बाजू में नवीन उद्यान विकास कार्य 43 लाख 50 हजार रूपये,दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर के पीछे उद्यान में 34 लाख 60 हजार रूपये, संकट मोचन हनुमान मन्दिर के बाजू स्थित उद्यान में 6 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन सौंदर्यीकरण कार्यों को शीघ्र कराये जाने रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, शंकर नगर वार्ड पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, जोन 3 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस,अंशुल शर्मा सीनियर, सहायक अभियंता शैलेन्द्र पटेल, उप अभियंता सुश्री अर्जिता दीवान, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, आम जनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर किया।
इन तीन उद्यानों में पण्डित रविशंकर शुक्ल उद्यान शंकर नगर के बाजू में नवीन उद्यान विकास कार्य संविधान पार्क के विकास की परियोजना तैयार की गई है. इस उद्यान को शीघ्र भारत गणराज्य के संविधान की थीम पर विकसित करने का कार्य किया जाएगा. इसमें धर्म चक्र एवं संविधान के चारों स्तंभ एवं इत्यादि घटकों को सम्मिलित कर संविधान पार्क का निर्माण किया जाएगा।
बाकी के दो उद्यानों में पाथवे रिपेयरिंग ,पेंटिंग , किड्स प्ले इक्विपमेंट परगोला, लाइट लाइटिंग का कार्य एवं अन्य सिविल कार्य किए जाएंगे।