रायपुर। प्रशासनिक कसावट लाने जाने एक ओर राज्य में आईपीएस और आईएएस अफसरों को नई-नई पदस्थापना दी जा रही है। तो वहीं मंत्रालयीन अफसरों के प्रभारों में भी फेरबदल किया जा रहा है। अब सीएम सचिवालय के दो अधिकारियों के प्रभारों में फेरबदल किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेशानुसार कश्यम कृष्ण गौतम मुख्यमंत्री सचिवालय को आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अरविंद कुमार खोब्राखढ़े आवास एवं पर्यावरण विभाग अतिरिक्त प्रभार-परिवहन विभाग को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ करते हुए परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार यथावत रखा गया है।