रायपुर। राजधानी रायपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। खासकर मध्य छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। इसके अलावा, अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। गर्मी के इस बढ़ते असर को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को दिन के समय धूप में बाहर निकलने से बचने और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी है।