Home रायपुर राज्यपाल डेका ने दिव्यांगों, अनाथों के लिए कार्यरत संस्थाओं को 18 लाख...

राज्यपाल डेका ने दिव्यांगों, अनाथों के लिए कार्यरत संस्थाओं को 18 लाख का स्वेच्छानुदान किया स्वीकृत

3
0

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने विगत 16 जनवरी 2025 को अपने स्वेच्छानुदान मद से 18 संस्थाओं को 18 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है।
राज्यपाल स्वेच्छानुदान मद से अनुसूचित क्षेत्रों में कार्यरत वृद्धाश्रमों, अनाथ आश्रमों तथा दिव्यांग जनों के लिए कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं को विभिन्न प्रयोजनों हेतु आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिसके अंतर्गत शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय अडावाल जगदलपुर जिला बस्तर, शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय जावंगा गीदम जिला दंतेवाडा, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय कांकेर, शासकीय बौद्धिक मंद बालिकाओं के लिए विशेष विद्यालय जिला नारायणपुर, शासकीय दृष्टि बाधितार्थ विद्यालय जिला जशपुर, शासकीय बौद्धिक मंद बालकों के लिए विद्यालय जिला कोरिया, शासकीय बौद्धिक मंद बालक के लिए विशेष विद्यायल जिला बीजापुर, शासकीय बौद्धिक मंद बालिकाओं के लिए विशेष विद्यालय गांगापुर, अंबिकापुर जिला सरगुजा, उन्नायक सेवा समिति, रायगढ़ द्वारा संचालित श्री बालाजी विशेष दिव्यांग आवासीय शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्र, नगरी जिला-धमतरी प्रत्येक को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार आर्य विद्या सभा सलखिया (वृद्धाश्रम) लैलूंगा, जिला रायगढ़, इनरव्हील एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय दिव्य ज्योति छात्रावास, डीगापुर, जिला कोरबा, मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय कुनकुरी, बतौली तहसील सीतापुर जिला सरगुजा, हॉलीक्रास आशा निकुंज दिव्यांग केंद्र पटपरिया जिला सरगुजा, राबर्ट कानन बाला स्मृति सेवा संस्थान अजिरमा, अंबिकापुर जिला सरगुजा, स्वैच्छिक संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान वृद्धाश्रम धौराटिकरा, बैकुण्ठपुर जिला कोरिया, बस्तर दिव्यांग सेवा समिति छत्रपति शिवाजी वार्ड 35, अघनपुर, जगदलपुर जिला बस्तर, बस्तर धर्म क्षेमा समिति द्वारा संचालित आशा आश्रम पल्लीगांव, जिला बस्तर और समर्पण वृद्धाश्रम जिला कोण्डागांव प्रत्येक को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में राजभवन सचिवालय से 16 जनवरी को आदेश जारी किया गया है।