Home बीजापुर सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों ने आईईडी किया नष्ट

सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों ने आईईडी किया नष्ट

2
0

बीजापुर-रायपुर। सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल करते हुए थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत मुरदण्डा के पगडंडी मार्ग से आईईडी बरामद किया है। सुरक्षाबलों की सूझबूझ यहां एक और बड़ा हादसा होने से टल गया। थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 वाहिनी की टीम आरओपी एवं डिमाईनिंग डयूटी पर निकली थी। ड्यूटी के दौरान 229 वाहिनी की बीडी टीम के द्वारा मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर माओवादियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाये गये 02 नग आईईडी बरामद किया गया। जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा मौके पर नष्ट किया गया।