बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पहाडिय़ों पर सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच किया है. बीजापुर में लगातार 9वें दिन ऑपरेशन करेगुट्टा जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक करेगुट्टा पहाड़ पर जवानों ने कब्जा कर लिया है. सूत्र बताते हैं कि जवानों ने इलाके को घेर लिया है. इस इलाके में तापमान 40 से 44 पहुंच गया है. जवानों ने पहाड़ी के नीचे अस्थाई कैंप बना लिया है. इस इलाके में ऑपरेशन लागाता जारी है.ऑपरेशन के दौरान तेज गर्मी से कई जवान डिहाइड्रेशन के शिकार हुए तो दो जवान नक्सलियों के लगाए आईईडी से घायल भी हुए है। लगभग 10 से 12 हजार जवान इस ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे हैं, जो नक्सलियों को घेरने और उनके बंकरों को ध्वस्त करने में जुटे हैं।