Home बीजापुर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

2
0

सुकमा-बीजापुर। सुकमा-बीजापुर जिले सीमा पर ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने की खबर है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सुकमा-बीजापुर सीमा को नक्सली बटालियन का कोर इलाका माना जाता है। इलाके में कई बड़े नक्सली सक्रिय है। नक्सलियों की मौजूदगी की इनपुट के बाद जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। जवानों की इस संयुक्त टुकड़ी में डीआरजी, कोबरा एसटीएफ, सीआरपीएफ के जवान शामिल है। सूत्रों की मानें तो नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस ऑपरेशन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने की खबर है। कई नक्सली मारे गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।