बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत गायत्री मंदिर बलौदाबाजार में विवाह का आयोजन किया गया।
एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार एवं लवन अंतर्गत कुल 27 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
जिसमें विवाहित जोड़ों को 35 हजार रूपए प्रति जोड़े के मान से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई । उपस्थित जनप्रतिधियों ने नवविवाहित जोड़ो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें व आशीर्वाद दिए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, जनपद सदस्य, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा, परियोजना अधिकारी बलौदाबाजार सरस्वती चंद्रवंशी तथा बलौदाबाजार एवं लवन के समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।