- समयबद्ध एवं गुणवात्तापूर्ण आवास निर्माण सुनिश्चित कराने के निर्देश
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को सीईओ जनपद पंचायत एवं आवास मित्रो की ऑनलाइन बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रगतिरत आवासों की समीक्षा। उन्होंने स्वीकृत सभी आवासों का गुणवात्तपूर्ण निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही आवास मित्रों के कार्यो पर कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि ऐसे हितग्राही जिन्होंने आवास का निर्माण द्वितीय किश्त की राशि जारी होने योग्य पूर्ण कर लिया है उन्हें तत्काल राशि जारी किया जाए। इसीतरह तृतीय किश्त की राशि भी जारी करें। उन्होंने 3055 आवास जिनके छत पूर्ण हो गए हैं उन्हें 10 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रगतिरत आवासों की जिला स्तर प्रगति सूची तैयार करने तथा बेहतर कार्य करने वाले आवास मित्रों को सम्मानित करने कहा।
बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024 -25 में कुल 23242 आवास स्वीकृत हैं जिनमे से 5124 आवास पूर्ण हो गए हैं। वहीं 22408 हितग्राहियों को प्रथम किश्त,16366 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त एवं 2861 हितग्राहियों को तृतीय किश्त की राशि जारी हुई है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एनआईसी क़क्ष में उपस्थित थे।