रायपुर। बीते दिनों भारत सरकार के आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) के बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए जिसमें पैन 2.0 योजना ने सबका ध्यान आकर्षित किया , रायपुर स्थित टैक्स एवं स्टार्टअप सोल्यूशन कंपनी ‘द टैक्स फर्म’ के विशेषज्ञों के अनुसार पैन 2.0 योजना साइबर सुरक्षा एवं नागरिकों कि सुविधा के दृष्टिकोण से अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली योजना है , इसके अंतर्गत 78 करोड़ पैन और 73.28 लाख टैन के मौजूदा पैन डेटाबेस के साथ, यह परियोजना करदाताओं की आवश्यकताओं को पूरा करती है, जिसमें कई प्लेटफ़ॉर्म/पोर्टल को एकीकृत करने और पैन/टैन धारकों को कुशल सेवाएँ देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वर्तमान में पैन कार्ड सम्बन्धित सेवाएं तीन अलग अलग प्लेटफार्म ई-फाइलिंग पोर्टल, यूटीआईआईटीएसएल पोर्टल और प्रोटीन ई-गवर्नेंस पोर्टल से संचालित होता है, इन सभी सेवाओं को एक प्लेटफार्म में एकीकृत किया जायेगा , ‘द टैक्स फर्म’ के वित्तीय विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि वर्तमान पैन कार्ड धारकों को इस नवीन योजना से चिंतित होने कि आवश्यकता नहीं है, क्यूंकि इस योजना के अंतर्गत पुराने पैन क्रमांक को निरस्त करने कि कोई बात नहीं कि गयी है एवं इस योजना के लागू होने के पश्चात भी वर्तमान पैन क्रमांक सक्रीय रहेंगे एवं नवीन डिजिटल कार्ड पैन धारक सरलता से प्राप्त कर सकेंगे, ‘द टैक्स फर्म’ ने अपने सभी फ्रैंचाइज़ी एसोसिएट्स के कार्यालयों को भी नागरिकों के सुविधा हेतु न्यूनतम कार्य शुल्क के साथ इस योजना पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया है।