Home राजनांदगांव बाबा गुरू घासीदास के संदेश एवं विचार हमारे मार्गदर्शक : विधानसभा अध्यक्ष...

बाबा गुरू घासीदास के संदेश एवं विचार हमारे मार्गदर्शक : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

1
0
  • 37 लाख 85 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित सतनाम मंगल भवन का लोकार्पण
  • सतनाम मंगल भवन में मंच निर्माण एवं किचन शेड के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की
  • राजनांदगांव के पेण्ड्री में बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने सत्य ही धर्म है, और धर्म ही सत्य है तथा मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। उनके संदेश और विचार हमारे लिए आज भी मार्गदर्शक के रूप में काम कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने बुधवार को राजनांदगांव के पेण्ड्री वार्ड में आायोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर 37.85 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सतनाम मंगल भवन का लोकार्पण किया तथा यहां मंच निर्माण एवं किचन शेड के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को बाबा गुरू घासीदास जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताए रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ शांति, विकास एवं सौहार्द्र के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सभी को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, शांति एवं अहिंसा के पथ पर चलने का संदेश दिया। बाबा गुरू घासीदास का जन्म स्थान गिरौदपुरी एक चमत्कारी स्थान है, जहां उन्होंने तप किया एवं उपदेश दिया। डॉ. सिंह ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए बाबा गुरू घासीदास के सम्मान में कुतुबमिनार से भी ऊंचे जैतखाम के निर्माण के लिए कार्य करने का उन्हें सौभाग्य मिला।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा ने 200 वर्ष पहले उन्होंने अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाया था। उन्हें नारी उत्थान की चिंता थी। उनकी दूरगामी सोच के कारण समाज में कुरीतियां दूर हुई। उन्होंने कहा कि पेण्ड्री के विकास के लिए आवश्यक कार्य प्राथमिकता से मिलकर सभी करेंगे। कार्यक्रम को सतनामी सेवा समिति पेण्ड्री के अध्यक्ष परस लहरे ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बालिकाओं ने पंथी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम किशुन यदु सहित सतनामी समाज के पदाधिकरी, अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।

राजनांदगांव के पेण्ड्री में बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम