मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और विस्तार के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर निरंतर जारी है. उनके नेतृत्व में राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के बड़ा बाजार चिरमिरी में 100 बेड जिला चिकित्सालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया. समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और जरूरतमंद लोगों को उच्च विशेषज्ञता युक्त सेवा उपलब्ध कराने के लिये जिला अस्पताल को अत्याधुनिक उपकरण से लैस और सर्व सुविधायुक्त बनाया गया है, जिसके तहत अस्पताल में 100 बेड, 08 चिकित्सीय विशेषज्ञ, 07 ओपीडी, 80 प्रकार के लैब टेस्ट, 04 ऑपरेशन थिएटर जिसमें 03 ऑपरेशन थिएटर को मॉड्यूल ऑपरेशन थिएटर के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इसके साथ ही अस्पताल में 08 बिस्तर वाले आईसीयू की सुविधा भी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत हो इस पर शासन का विशेष फोकस है. राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना शासन की प्राथमिकता में है ताकि मरीजों को बेहतर और सुविधाजनक ईलाज मिल सके. उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों, कक्षों सहित मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, उपस्थित मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली उन्हें फल भेट किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम को समर्पित सेवा भाव के साथ कार्य करने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री के हाथों चिरमिरी में जिला अस्पताल के लोकार्पण पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज जिले को 100 बिस्तरीय जिला अस्पताल के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है.शासन की प्राथमिकता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक जनता की पहुँच सुलभ हो, जो कि चिरमिरी का जिला अस्पताल पूरा करेगा. उन्होंने आगे कहा कि जिलेवासियों को अब एक बेहतर अस्पताल मिल गया है. जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को सहूलियत मिलेगी।
इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक रेणुका सिंह (भरतपुर सोनहत), पूर्व विधायक चंपा देवी पावले, मरवाही विधायक मरपच्ची, जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,कलेक्टर डी राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी, मेडिकल स्टाफ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
काले हीरे की नगरी चिरमिरी से स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम की मांग
चिरमिरी, खोंगापानी, झगराखंड में एसईसीएल द्वारा बिजली आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने के कारण यहां निवासरत लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग के ग्रिड से विद्युत सप्लाई की मांग की गई थी. इस मांग के आधार पर चिरमिरी, खोंगापानी, झगराखंड में विद्युतीकरण करने की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की।
मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनकपुर में 100 बिस्तर अस्पताल सेटअप की स्वीकृत करने की घोषणा. विदित हो कि जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से भरतपुर विकासखण्ड मुख्यालय की दूरी करीब 110 कि.मी. है, यहां विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना बेहद चुनौतिपूर्ण है, साथ ही यह क्षेत्र विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल्य है. वर्तमान में यह क्षेत्र विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं से वंचित है एवं उक्त सेवाओं के लिए लगभग तीन घंटे सफर तय करकें जिला मुख्यालय आना पड़ता है, जिससे क्षेत्र कि जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, चूंकि यहां 100 बिस्तर अस्पताल का भवन उपलब्ध है अतः 100 बिस्तरीय चिकित्सालय कि सेवा उपलब्ध होने से विभिन्न विशेषज्ञ सेवाएं लोगों को उपलब्ध होगी इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने चिरमिरी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) भरतपुर, पद की स्वीकृति करने की घोषणा की।
सीएम साय ने आगे कहा कि जिला मुख्यालय से करीब 110 किमी की दूरी पर भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित है, जिसमें थाना जनकपुर है. भरतपुर से थाना कोटाडोल 35 किमी एवं थाना केल्हारी 60 किमी और चौकी कुंवरपुर 35 किमी की दूरी पर स्थित है. प्रस्तावित अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भरतपुर में कुल 03 थाना, 01 चौंकी और 244 गांव शामिल होंगे. राजस्व अनुभाग के अंतर्गत एस.डी.एम. भरतपुर का कार्यालय पूर्व से यहां संचालित है. भरतपुर ब्लॉक में एसडीओपी का पद स्वीकृत नहीं होने के कारण मनेन्द्रगढ एसडीओपी को ही आवश्यकतानुसार निरीक्षण / भ्रमण के लिए आना होता है. जिनको वहां पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगता है।
लाल बहादुर स्टेडियम से गरजे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
मंच से संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज लगभग 550 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन मुख्यमंत्री जी के हाथों संपन्न हुआ. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी राशि मनेंद्रगढ़ विधानसभा सहित जिले को मिली है. मंत्री जायसवाल ने आगे कहा कि चिरमिरी में हमारी माता बहने एक एक बूंद पानी के लिए तरसती थी उससे भी अब उन्हें निजात मिलेगा, एक एक घर नल से सीधे पानी पहुंचेगा. इसके साथ ही कांग्रेस सरकार ने महत्वकांशी योजना नागपुर हाल्ट न्यू रेल लाइन परियोजना को रोके रखा था उसे भी हमारी सरकार, साय जी की सरकार आते ही 241 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया गया. भाजपा की सरकार सिर्फ विकास चाहती है. चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ के बीच की दूरी को कम करने के लिए सड़क चौड़ीकरण के लिए 41 करोड़ रुपये स्वीकृति के लिए हृदय से मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं।