Home मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ में पहली बार किन्नर बनी सरपंच, पंचायत चुनाव में हासिल की...

छत्तीसगढ़ में पहली बार किन्नर बनी सरपंच, पंचायत चुनाव में हासिल की ऐतिहासिक जीत…

12
0

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में एक किन्नर सरपंच बनी है. राज्य में ऐसा पहली हुआ है जब कोई कोई किन्नर सरपंच बनी हो। किन्नर सोनू ने मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से सरपंच चुनी गईं है।
थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी को हरा कर ग्राम पंचायत चनवारीडांड में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराया है.चनवारीडांड ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. जिसमे गौरी सिंह, किन्नर सोनू सिंह उरांव, कलावती पैकरा, शशिकला और मंगलवती सिंह मरावी शामिल थे।