Home बलौदाबाजार जिला स्तरीय राज्योत्सव में सुप्रसिद्ध गायिका कविता वासनिक देगी आकर्षक प्रस्तुति

जिला स्तरीय राज्योत्सव में सुप्रसिद्ध गायिका कविता वासनिक देगी आकर्षक प्रस्तुति

3
0

बलौदाबाजार। जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 5 नवंबर को जिला मुख्यालयों स्थित पंडित चक्रपाणि हाई स्कूल परिसर में निर्धारित है। जिसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही विशेष आकषर्ण के तौर में छत्तीगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका कविता वासनिक भी सुरों का जलवा बिखेरेगी। उक्त आयोजन शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लेने का आग्रह किया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाएं जाएंगे। जिसमे आमजनों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराई जाएंगी।