ज्ञातव्य है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2024 तक “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सतर्कता जागरूकता के प्रथम दिवस 28 अक्टूबर 2024 को जिला कार्यालय के साथ ही सभी कार्यालयों में प्रातः 11 बजे सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा अनुसार समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्रतिज्ञा ली गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर बी. आर. ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।