Home कुण्डलपुर यंग जैना अवार्ड 2024, बड़े बाबा के चरण सानिध्य में कुंडलपुर जी...

यंग जैना अवार्ड 2024, बड़े बाबा के चरण सानिध्य में कुंडलपुर जी मे भव्यता पूर्वक सम्पन्न

6
0

कुंडलपुर। परम पूज्य समा.आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं विद्या शिरोमणि नवाचार्य समयसागर जी गुरुदेव के परम आशीर्वाद एवं पूज्य मुनिश्री क्षमा सागर जी महाराज की प्रेरणा से मैत्री समूह द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले यंग जैना अवार्ड (YJA) इस वर्ष प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर (म.प्र.) में 5 एवं 6 अक्टूबर 2024 को भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित हुआ। मैत्री समूह द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले देश भर के जैन छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह, देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। सन 2001 में शिवपुरी से शुरू हुए ‘यंग जैन अवार्ड’ में देशभर की विशिष्ट जैन प्रतिभाओं का सम्मान दो दिवसीय गरिमामय व भव्य समारोह में अत्यंत प्रबंधकीय कौशल व अनुशासन के साथ किया जाता है। इस आयोजन में विभिन्न विषयों के देश के जानेमाने कॅरियर कॉउंसलर एवं मनीषी देश के कोने कोने से आईं प्रतिभाओं को अपना उपयोगी एवं सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
मैत्री समूह के डॉ. सुमतिप्रकाश जैन एवं डॉ. सुबोध मारौरा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं में 85 प्रतिशत, 12वीं कक्षा साइंस में 80 प्रतिशत तथा आर्ट एवं कॉमर्स में 75 प्रतिशत या उससे अधिक एवं संघ लोकसेवा आयोग (PSC) में चयनित, जैन छात्र – छात्राओं की लगभग 2850 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं थीं। इनमें से विभिन्न चयन मापदंडो के आधार pr सर्वोच्च 210 प्रतिभाओं को इस समारोह में आत्मीयता के साथ सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया था।
इस दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से दो माँ का सानिध्य मिला। प्रथम मुख्य अतिथि श्रीमति आभा सेठ खुरई देश के प्रसिद्ध श्री एस.पी.जैन गुरुकुल खुरई की संचालिका, एक जानीमानी कवियत्री, समाजसेविका हैं।
द्वितीय मुख्य अतिथि डॉ. सुधा मलैया जानी मानी राजनेता, नृत्यांगना, कवियत्री, समाज सेविका एवं कुलाधिपति एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह रहीं। जिन्होने अपने सारगर्भित उदबोधन से बच्चों को मार्गदर्शित किया।
प्रथम दिन सत्र का उद्घाटन परम पूज्य आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महाराज की आशीर्वाद से ध्वजारोहण के साथ ब्रह्म. विजय भैया लखनादौन के द्वारा कराया गया।
इस ज्ञान महोत्सव में प्रतिभाशाली बच्चों एवं उनके माता-पिता को कई सत्रों में प्रभावी जानकारी मिली। अनुभव जैन IIM Indore फाउंडर द स्कूल आफ ड्रीम ने Happiness & success पर स्टूडेंट्स से चर्चा की। इसी को आगे बढ़ाते हुए, मुनिश्री क्षमासागर जी के 4 तरह की शांति पर प्रवचन सुनाए गए।
डॉ राकेश गोदवानी अतिथि व्याख्याता IIM Banglore ने 5 sucess mantras बताए गए। यशवीर सिंह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने चेंज मेकर पर रोचक सत्र लिया। अर्चना गहलोत, मनीष गहलोत IIT Bombay फाउंडर अस्माकं यूनिवर्सिटी ने पेरेंटिंग पर अभिभावकों से चर्चा की। प्रगति जैन फाउंडर अनुयोग इंस्टिट्यूट, बैंगलोर ने आहार ही औषधि पर टिप्स दिए और सभी के फिटनेस अंक निकाले। ब्र.गौरव भैया श्रमदान ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के जीवदया आधारित अनेक प्रयासों को साझा किया। रोहित जैन, Baniyan roots उदयपुर ने ऑर्गेनिक फूड पर जानकारी दी और स्टॉल भी लगाया। जूली जैन और सुमी, अहमदाबाद ने मिलेट्स से कई व्यंजन बनाना सभी को सिखाया। इस अवसर पर एक भव्य सुसज्जित प्रदर्शनी पूज्य मुनि श्री क्षमा सागर जी के विचारों एवं काव्य यात्रा को केंद्रित कर लगाई गई।