Home कुण्डलपुर कुंडलपुर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम शुरु

कुंडलपुर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम शुरु

16
0

कुंडलपुर | सागर जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में श्री बड़े बाबा आदिनाथ भगवान के जिनालय में कलशारोहण और सहस्रकूट जिनालय मे वेदी प्रतिष्ठा के लिये कार्यक्रम की शुरुआत 7 जून को ध्वजारोहण के साथ हुई भाग्योदय तीर्थ सागर के ट्रस्टियो ने किया। इसके पश्चात् घट यात्रा निकाली गई
कुंडलपुर में सुबह 6:30 बजे कलशारोहण के पूर्व आचार्य निमंत्रण के लिए भाग्योदय ट्रस्टी आचार्य श्री समय सागर महाराज को श्रीफल भेंट करने पहुँचे। उसके बाद ध्वजारोहण महेश बिलहरा, मुकेश जैन ढाना, देवेन्द जैना, आनंद स्टील, सट्टू कर्रापुर, प्रदीप पड़ा, राजेश रोड लाइंस, डाॅ प्रियेश जैन सीए, शैलेन्द्र शालु, दीपक जैन, दिनेश बिलहरा, सौरभ खमकुआं,अनिल नैनधरा,मनोज जैन लालो, महेंद्र भूसा,संतोष सिंघई,आरके जैन, आदि के कर कमलों से प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा ने विधि विधान से संपन्न कराया। इसके पश्चात आचार्य श्री का पाद प्रछालन भाग्योदय तीर्थ के सभी ट्रस्टियो ने मिल कर किया। सभी ने शास्त्र भेंट किए और श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आचार्य श्री समय सागर महाराज के प्रवचन हुए। प्रवचन के बाद कुंडलपुर के बड़े बाबा का अभिषेक और शांति धारा संपन्न हुई।


उल्लेखनीय है कि कुंडलपुर में 7 जून से 11 जून तक बेदी प्रतिष्ठा और बडे बाबा के मंदिर पर कलशारोहण का कार्यक्रम हो रहा है।


8 जून को याग मंडल विधान, 9 जून को सुबह सहस्रकूट जिनालय में वेदी प्रतिष्ठा में श्रीजी की प्रतिमाओं को विराजमान कराया जाएगा और मुनिसुव्रतनाथ त्रिमूर्ति जिनालय में बेदी शुद्धि के साथ भगवान की प्रतिमाएँ विराजमान होगी। 11 जून को कलशारोहण का बड़ा कार्यक्रम सुबह 6 बजे से होगा श्रुत पंचमी के अवसर पर होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के भाग लेने की संभावना है। सावन सिघई रेशू ने बताया कि कलशारोहण के कार्यक्रम के लिए बड़े स्तर पर तैयारियाँ चल रही है और यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कमेटियां कार्य कर रही है। पूरा कार्यक्रम चतुर्विध संघ के सानिध्य में सम्पन्न होगा