Home राजिम ग्राम गनौद मे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की श्री शिव...

ग्राम गनौद मे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की श्री शिव महापुराण कथा की तैयारी युद्धस्तर पर, 12 से 16 अगस्त तक होगा आयोजन

8
0

श्री शिव महापुराण कथा के मुख्य आयोजक राकेश देवांगन ,शंभू सेवा समिति,ग्राम गनौद के सरपंच,उपसरपंच,भूतपूर्व सरपंच,गांव के जनप्रतिनिधीगण,गनौद गांव और आसपास के गांव के शिवभक्त परिवार आयोजन की तैयारी को लेकर दिन-रात युद्धस्तर पर लगे हुए हैं।

नवापारा राजिम । शिवभक्ति के लिए पवित्र ” सावन” का माह एक विशेष स्थान रखता है, शास्त्रों में उल्लेख है कि इस माह मे देवाधिदेव महादेव की अराधना, उपासना, पूजा – अनुष्ठान, जलाभिषेक, जप-तप के व्दारा मनुष्य, महादेव को प्रसन्न कर अपने जीवन मे मनवांछित मनोकामनाएं पा सकता है। इस मान्यता के चलते पुरे देश में यह पवित्र – पावन माह, शिवभक्ति का माह कहलाता है। दुर-दुर से लोग सैंकड़ों – हजारो किलोमीटर पैदल कांवड़ यात्रा कर देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर भक्ति जीवन पथ मे आनंद, उत्साह, सुख – शांति प्राप्त
कि इस माह मे देवाधिदेव महादेव की अराधना, उपासना, पूजा – अनुष्ठान, जलाभिषेक, जप-तप के व्दारा मनुष्य, महादेव को प्रसन्न कर अपने जीवन मे मनवांछित मनोकामनाएं पा सकता है। इस मान्यता के चलते पुरे देश में यह पवित्र – पावन माह, शिवभक्ति का माह कहलाता है। दुर-दुर से लोग सैंकड़ों – हजारो किलोमीटर पैदल कांवड़ यात्रा कर देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर भक्ति जीवन पथ मे आनंद, उत्साह, सुख – शांति प्राप्त करते हैं। ऐसे ही पवित्र – पावन माह सावन मे इन दिनों अंचल के ग्राम गनौद मे चल रहे शिवमहापुराण की तैयारी को लेकर चौक-चौराहा,होटल,ठेला,सेलुन,आदि सब जगह जोरों की चर्चा है। उक्त कथा यहाँ 12 से 16 अगस्त तक चलेगा. विदित हो कि ग्राम गनौद मे अन्तरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवतभूषण प्रदीप मिश्रा जी के शिवमहापुराण कथा के मुख्य आयोजक राकेश देवांगन ,शंभू सेवा समिति,ग्राम गनौद के सरपंच,उपसरपंच,भूतपूर्व सरपंच,गांव के जनप्रतिनिधीगण, गनौद गांव और आसपास के गांव के शिवभक्त परिवार आयोजन की तैयारी को लेकर दिन-रात युद्धस्तर पर डटे हुए हैं। राकेश देवांगन एवं गनौद ग्राम पंचायत के सरपंच , उपसरपंच तथा शंभू सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गांव मे लगभग चालीस – पचास एकड़ के खुले समतल मैदान है जहां भव्य शिवमहापुराण को लेकर तैयारियां की जा रही है। कथा आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से लिखित मे अनुमति प्राप्त कर लिया गया है। विशाल पण्डाल एवं डोम, लाईट आदि की मुकम्मल समुचित प्रबंध के लिए दिन-रात वर्कर लगे हुए हैं।
निशुल्क भोजन-प्रसादी भण्डारा,पार्किंग,आगमन – निर्गम,रोड-रास्ता,बैरिकेटस,बिजली,पानी,शौचालय,तमाम तरह की सुविधाओ को बहुत ही बारिकी से ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है। राकेश देवांगन एवं उनका परिवार शुरू से शिवभक्ति के मार्ग पर है। राकेश और उनके परिवार के शिवभक्ति का ही परिणाम है कि उन्हे और उनकी समिति को अन्तरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवतभूषण प्रदीप मिश्रा जी के इस शिवमहापुराण कथा आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। राकेश देवांगन के विषय में कुछ गलतफहमी एवं अफवाहें असामाजिक तत्वों के व्दारा फैलायी गयी थी जो कि पूर्णतया असत्य साबित हो रहा है। राकेश देवांगन ने आगे बताया कि वह आरोपो से कभी विचलित नही हुए.ईर्ष्यावश फैलायी गयी बातो के लिए, देवांगन कहते हैं कि भगवान देवाधिदेव महादेव संबंधितों को सद्बुद्धि प्रदान करे और उनका जीवन भी सुख – समृद्धि से भरा रहे और महादेव की भक्ति मार्ग की ओर प्रशस्त होकर अपने जीवन को धन्य बनाये। देवांगन जी एवं तमाम आयोजकों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम को ध्यान मे रखते हुए हरसंभव आवश्यक तैयारियाँ की जा रही है। हजारों की संख्या मे वालंटियरर्स एवं सेवादारो की लिस्टिंग कर उनका पहचान पत्र जारी करने का काम भी पूर्णत: की ओर है। सावन के महिना के आधार पर एक अनुमान के मुताबिक लगभग पांच से सात लाख शिवभक्त इस भक्तिमय आयोजन मे शिवभक्ति की मंदाकिनी मे गोता लगाने आयेंगे। जिस मे किसी भी प्रकार की परेशानी किसी को न हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं।