भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 पल्लेकेले में।
बैटिंग और बॉलिंग दोनों में मचता हैं यहां धमाल।
जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया।
नई दिल्ली। शनिवार से भारत के टी20 क्रिकेट का नया युग शुरू होगा। भारतीय टीम नए हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी।
मैच का प्रसारण शाम 7 बजे से
मैच शाम 7 बजे से सोनी नेटवर्क पर टेलीकास्ट होगा। गौतम गंभीर बतौर खिलाड़ी दो बार के वर्ल्ड कप विजेता हैं, जबकि सूर्या इस छोटे फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। गौतम IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग की ताकत दिखा चुके हैं। हालांकि उनके लिए भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी आसान नहीं रहेगी।
सूर्या के हाथों में भारत की कमान
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया पिछले सभी आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची थी और टी20 विश्व कप चैंपियन 2024 बनी। कप्तन के रूप में हार्दिक पंड्या की जगह सूर्याकुमार यादव को मौका दिया गया है, जबकि उनके पास कप्तानी का अनुभव कम है।
श्रीलंकाई टीम नई कप्तान के नेतृत्व में खेलेगी
अगले टी20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। टीम बनाने के लिए सलेक्टर्स के पास काफी समय है। शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है। चरिथ असलांका श्रीलंका टीम का नेतृत्व करने को तैयार हैं। ऐसे में सीरीज के धमाकेदार होने की पूरी संभावना है।
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है। डेथ ओवरों में गेंदबाजी काफी अहम हो जाती है। इस पिच पर स्पिनरों से ज्यादा पेसर की मदद मिलती है। हालांकि यहां बल्लेबाजों का खुलकर हाथ खोलने का मौका मिलता है।
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच वेदर रिपोर्ट
एक्यूवेदर के अनुसार, दांबुला में बारिश की 88% संभावना है और 99% बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा गरज के साथ बरसात की 53% संभावना है। तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),सूर्यकुमार यादव (कप्तान),हार्दिक पंड्या,रिंकू सिंह,शिवम दुबे,अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई/वाशिंगटन सुंदर,अर्शदीप सिंह,मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर),चरिथ असलांका (कप्तान),दासुन शनाका,कामिंडु मेंडिस,वानिंदु हसरंगा,महेश थीक्षाना,दिलशान मदुशंका,मथीशा पथिराना,बिनुरा फर्नांडो।
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच ड्रीम11 विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज- कुसल मेंडिस, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), चरिथ असलांका,यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल,दासुन शनाका,वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह (उपकप्तान), मथीशा पथिराना