रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई जांच को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. तो वहीं सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है की हम किसी तरीके की जांच से डर नहीं रहे हैं. हम भी जांच के पक्षधर है. हम किसी प्रकार की जांच से डरते नहीं है |
एक कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने CGPSC की CBI जांच को लेकर कहा की चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था. भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां के युवाओं के साथ पीएससी में जो घोटाले हुए हैं. इसकी सीबीआई जांच होगी. दोषियों के ऊपर कार्यवाही होगी. सीबीआई अपनी जांच प्रारंभ कर चुकी है. बहुत शीघ्र दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी |
मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा की हमारे घोषणा पत्र का यह एक प्रमुख हिस्सा था. सरकार बनते ही इसकी प्रक्रिया हमने प्रारंभ कर दी थी. अब सीबीआई ने जांच प्रारंभ किया है. छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ कांग्रेस सरकार में जो अन्याय और धोखा हुआ है. इससे छुटकारा और न्याय मिलेगा |
वही छत्तीसगढ के विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा की कांग्रेस सरकार में युवाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ हुआ था. युवाओं को इस बात को लेकर में पीड़ा थी. सीजीपीएससी में जो अनियमितता हुई है. उसकी जांच हो रही है. जो भी दोषी है. उन पर निश्चित ही कार्रवाई होगी |
पीएससी घोटाले जांच पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की कांग्रेस राज के दौरान पीएससी में माफिया राज चला है. हमारी सरकार की प्राथमिकता है. भर्तियों में गड़बड़ियां समाप्त हो. हमने सीबीआई जांच का वादा किया है. जांच की जा रही है. कांग्रेस सरकार की तुलना में आने वाले पांच सालों में कई गुना ज्यादा भर्तियां होगी |